scorecardresearch
 

आनंद शर्मा बोले- हम सत्ता में आए तो राफेल पर बनाएंगे राष्ट्रीय जांच कमीशन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पूरी कांग्रेस पार्टी राफेल डील विवाद पर मोदी सरकार को घेरे हुए है. सरकार की तरफ से भी बड़े-बड़े मंत्री और बीजेपी के प्रवक्ता कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (फाइल फोटो)
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (फाइल फोटो)

राफेल डील विवाद अब धीरे-धीरे काफी बड़ा होता जा रहा है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच इस मुद्दे पर जुबानी जंग लगातार तेज हो रही है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर सवाल दाग रही है तो वहीं कांग्रेस भी देश के अलग-अलग हिस्सों से मोदी सरकार को घेर रही है.

शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राफेल विवाद के मुद्दे पर पत्रकारों को संबोधित किया. आनंद शर्मा ने कहा कि राफेल घोटाला अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस मामले को किसी भी तरह से जेपीसी के पास भेजने के लिए तैयार नहीं है.

शर्मा ने ये भी कहा कि अगर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट खुद संज्ञान लेता है तो अच्छी बात होगी.कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 2019 में उनकी पार्टी की सरकार जब सत्ता में आएगी तो वह राफेल डील विवाद की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच कमिशन बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस घोटाले की पूरी जांच करवाकर हम जिम्मेदारी तय करेंगे.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस की ओर से राफेल डील के मुद्दे पर मोदी सरकार पर घोटाला करने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि, बीजेपी लगातार इसे नकार रही है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी ब्लॉग के जरिए राहुल गांधी को जवाब दिया था और कांग्रेस अध्यक्ष पर 15 साल दाग दिए थे. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तो राहुल गांधी द्वारा राफेल के अलग-अलग दाम बताए जाने पर उनके IQ पर सवाल खड़े कर दिए थे.

Advertisement
Advertisement