scorecardresearch
 

AMU के वीसी को जान का खतरा, DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने अपनी और परिवार की सुरक्षा की बात कही है.

Advertisement
X
तारिक मंसूर
तारिक मंसूर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बीते 15 दिसंबर को छात्रों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से बंद एएमयू कैंपस अब दोबारा खुलने तैयारी है. इस बीच यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को चिट्ठी लिखी है.

0_011120025531.jpg

इसमें उन्होंने अपनी और परिवार की सुरक्षा की बात कही है. अलीगढ़ एसएसपी ने कहा कि एएमयू के वाइस चांसलर को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

1_011120025542.jpg

बीते गुरुवार को एएमयू में छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद 20-25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने केरल, कश्मीर और असम की आजादी के नारे भी लगाए थे. इस मामले पर केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ जिला प्रशासन ने कहा कि कैंपस में कई अमर्यादित नारे लगाए गए.

Advertisement

सीओ अनिल समानिया ने बताया था कि कैंपस में प्रदर्शन के दौरान कई अमर्यादित नारे लगे थे, जिस पर 20-25 छात्रों के खिलाफ जांच कर मामला दर्ज किया जा रहा है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement