scorecardresearch
 

अमेठी: केजरीवाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी

अमेठी की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पिछले साल लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियां करने पर एक जमानती वारंट जारी किया.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

अमेठी की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पिछले साल लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियां करने पर एक जमानती वारंट जारी किया.

अमेठी जिले में मुसाफिरखाना की दीवानी अदालत ने वारंट जारी करते हुए केजरीवाल से 8 अगस्त को उसके सामने पेश होने के लिए कहा.

केजरीवाल ने मुसाफिरखान पुलिस थाने के अंतर्गत औरंगाबाद गांव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कथित रूप से कहा था, 'भाजपा या कांग्रेस को वोट देना धर्म और देश को धोखा देने वाला काम होगा.'

थाना प्रभारी प्रेमचंद ने मुसाफिरखाना पुलिस थाने में इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की थी.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement