scorecardresearch
 

'Zomato सर्विस नहीं चला रहे, जो घर तक खाना पहुंचाएंगे', बाढ़ पीड़ितों से बोले IAS

Ambedkarnagar News: बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने गए अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी सैमुअल पाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बाढ़ पीड़ित लोगों यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सरकार जोमैटो सर्विस नहीं चला रही है जो आपके घर तक खाना पहुंचाए.

Advertisement
X
टांडा में बाढ़ राहत शिविर में अंबेडकरनगर के DM सैमुअल पॉल.
टांडा में बाढ़ राहत शिविर में अंबेडकरनगर के DM सैमुअल पॉल.

उत्तर प्रदेश का अंबेडकरनगर जिला घाघरा नदी में उफान के कारण भीषण बाढ़ की चपेट में है. आपदा के बीच जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बाढ़ पीड़ित लोगों यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सरकार जोमैटो सर्विस नहीं चला रही जो घर-घर खाना पहुंचाएगी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी कड़ी आलोचना की जा रही है. 
 
वायरल वीडियो में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन बाढ़ चौकी के पास ग्रामीणों से कहते नजर आ रहे हैं, 'बाढ़ चौकियों पर रुकने की व्यवस्था है, क्लोरीन टेबलेट दे देंगे, किसी को कोई समस्या नहीं आएगी. कोई बीमार होगा तो डॉक्टर आकर देख लेगा. इसलिए बाढ़ चौकी स्थापित होती है. बाढ़ चौकी का क्या परपज (उद्देश्य) है...अगर आप लोग घर पर रहेंगे तो क्या हम लोग घर पर पहुंचवाएंगे खाना. जोमैटो सर्विस थोड़ी चला रहे हैं हम लोग. जोमैटो थोड़ी न चला रही है सरकार.’ देखें Video:-

डीएम ने लोगों से यह भी कहा कि 500 मीटर या एक किलोमीटर के दायरे में बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां शौचालय की सुविधा, पेयजल, चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर और अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है. उन्होंने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचने का अनुरोध किया. इसके अलावा वहां राहत किट भी बांटी जा रही हैं. डीएम की टिप्पणी की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही, जहां यूजर्स ने उन्हें 'असंवेदनशील' अफसर करार दिया है. 

कुछ भी कहने से इनकार

हालांकि, अभी तक इस मामले पर डीएम अंबेडकरनगर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. Aajtak ने भी डीएम से इस मामले पर प्रतिक्रिया जानने के लिए फ़ोन किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि वह अभी अपना पक्ष सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे. 

Advertisement

जन-जीवन अस्त-व्यस्त

पता हो कि अंबेडकरनगर जिले में घाघरा नदी अपने उफान पर है. गांव नहीं अब शहर के मोहल्लों तक में बाढ़ का पानी घुस चुका है. जिले के आलापुर और टांडा तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग बाढ़ की इस विभीषिका से जूझ रहे हैं. खेती से लेकर उनकी पूरी गृहस्ती बाढ़ की जद में आ चुकी है. टांडा तहसील मुख्यालय में आधा दर्जन मोहल्ले बाढ़ की चपेट में हैं और सैकड़ों पावरलूमों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे वहां भी कामकाज ठप्प पड़  गया है.

घरों में घुटनों तक पानी भरा 

सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित टांडा तहसील क्षेत्र के लोग हैं. यहां उफनाई सरयू नदी के बाढ़ का पानी टांडा कस्बे के अलीगंज, राजघाट, चौक हनुमानगढ़ी, नेहरूनगर सहित कई मोहल्लों में घुस गया है. लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिसके चलते टांडा शहर के हज़ारों परिवारों के लिए संकट खड़ा हो गया है. बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि कई सालों बाद टांडा क्षेत्र में ऐसी बाढ़ आई है, लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लोग स्वयं नाव से अपने समान को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं. 

(रिपोर्ट:- केके पांडेय)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement