इलाहाबाद में जूते के पैसे मांगने पर बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. अस्पताल में भर्ती दोनों भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद
यह मामला इलाहाबाद के धूमनगंज थाना इलाके का है जहां पर लक्ष्मी शू हाउस में दो लोग जूता खरीदने पहुंचे. उन्होंने करीब पैंतीस हजार रुपये के जूते निकलवाए. जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो ये बात उन लोगों को इतनी नागवार गुजारी कि उन लोगों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी.
बचाव में उतरे दुकानदार के भाई ने उनसे हाथापाई की तो बदमाशों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी. उनकी ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.