बदमाशों ने बैक में कैश जमा करने जा रहे एक युवक को गोली मार कर 22 लाख रुपये लूट लिए. गोली मारने से पहले बदमाशों ने बाइक सवार इस युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. पीड़ित युवक को फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. घटना कोतवाली थाने से महज 10 कदम की दूरी पर घटी है.
जानकारी के मुताबिक, नरेंदर नामक शख्स फरीदाबाद के एक पेट्रोल पंप पर काम करता है. वह बाइक से एक अन्य पम्पकर्मी के साथ बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था. उसके पास बैग में करीब 22 लाख रुपए थे. जब वे कोतवाली थाने के सामने पहुंचे तो बदमाशों ने नरेंदर की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया. विरोध करने पर उसे पेट में गोली मारकर पैसे से लेकर फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, सुचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है. नरेंदर की हालत गंभीर है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.