scorecardresearch
 

मेनका और वरुण गांधी पर बरसे इलाहाबाद से बीजेपी नेता श्याम चरण गुप्ता

यूपी में वरुण गांधी को लेकर रार मची हुई है. उपचुनावों में मिली हार के बाद वरुण गांधी को पार्टी में मुख्य भूमिका दिए जाने की मांग के बाद इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास मंत्री के बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता वरुण गांधी
बीजेपी नेता वरुण गांधी

बीजेपी के फायरब्रांड नेता वरुण गांधी को लेकर यूपी की सियासत में रार मची हुई है. उपचुनावों में मिली हार के बाद वरुण गांधी को पार्टी में मुख्य भूमिका दिए जाने की मांग के बाद इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता ने मेनका गांधी के बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. श्यामा चरण गुप्ता ने वरुण और उनकी मां को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपी में मां-बेटे खुद ही एक दूसरे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं.

वरुण गांधी को यूपी का मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने की मेनका की मुहिम पर भड़के इलाहाबाद के बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता ने कहा, 'बड़ी मुश्किल से देश को गांधी-नेहरू नाम से मुक्ति मिली है और पार्टी में फिर से कोई गांधी नाम आए, कम से कम ये तो नहीं होने दिया जाएगा. मां-बेटे खुद ही एक-दूसरे को यूपी में प्रोजेक्ट कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि यूपी उपचुनाव में करारी हार के बाद राज्य के कई इलाकों में वरुण गांधी के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी की हालत के लिए बीजेपी में पॉपुलर नेता वरुण गांधी को पीछे किया जाना भी एक वजह है. कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश की कमान नहीं सौंपी जाएगी तब तक बीजेपी का भला नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement