अपने 48वें जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वो सबसे आखिरी व्यक्ति होंगे और सबसे अंत में वैक्सीन (Vaccine) लगवाएंगे. जो आखिरी बची वैक्सीन हो उन्हें लगाया जाए. साथ ही दावा किया कि अगले साल प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
हालांकि अपने जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी से अपील की कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि यूपी की जनता को वैक्सीन लगवाए. बीजेपी की दोनों जगह सरकार है और यह वही पार्टी है जिसने करोड़ों रुपये खर्च किए और कहा कि दो डोज जरुरी है और आज वही बीजेपी कह रही है कि एक डोज जरुरी है.
अखिलेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि अगर वो वैक्सीन हमें लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों को वैक्सीन लगवा दें. अंत में जो एक वैक्सीन बचे वो हमें लगा दें.
एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे इसलिए बधाई दी क्योंकि मैंने उन्हें पूर्व में बधाई दी थी इसी नाते उन्होंने भी मुझे बधाई दी.'
पढ़ें- अखिलेश का यू-टर्न, कहा- हम भी लगवाएंगे भारत सरकार की वैक्सीन, BJP के टीके का था विरोध
'बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं'
इसी साल जनवरी में जब वैक्सीनेशन की तैयारी चल रही थी, तब अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, जब हमारी सरकार आएगी तो सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी. उनके इस बयान पर खासा विवाद भी हुआ था. और बीजेपी ने जमकर निशाना भी साधा था.
लेकिन पिछले महीने अखिलेश ने यू-टर्न लिया और ट्वीट कर कहा कि वह ‘भारत सरकार’ का टीका लगवाएंगे, वो सिर्फ ‘भाजपा’ के टीके के खिलाफ थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे और टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.'
अगले साल हमारी बनेगी सरकारः अखिलेश
अखिलेश यादव ने यू-टर्न तब लिया जब पिछले महीने की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उनके पिता मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह कोरोना वैक्सीन लगवाते दिख रहे थे.
अपने जन्मदिन के अवसर पर अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. जनता ने जिसको बदलाव के लिए वोट दिया था उन्होंने कुछ नहीं किया. 2022 में उनकी सरकार आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जो वादा किया था वह निभाए और अपना संकल्प पत्र पूरा करे.
चुनाव में गठबंधन के बारे में अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने फैसला लिया है कि हम बड़े दलों के साथ नहीं चलेंगे. उनके साथ अनुभव ठीक नहीं रहा. हम छोटे दलों को अपने साथ रखेंगे. ज्यादा से ज्यादा है छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. चाचा (शिवपाल सिंह यादव) को भी साथ रखने की कोशिश करेंगे.