scorecardresearch
 

अखिलेश सरकार के लैपटॉप पर भी दिखेगा शिक्षक दिवस पर मोदी का भाषण

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने राजनीतिक मतभेद को दूर रखते हुए शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छात्रों के साथ बातचीत को सूबे के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को टेलीविजन, वेबकास्टिंग और यहां तक कि अखिलेश यादव सरकार द्वारा बांटे गये मुफ्त लैपटॉप पर दिखाने के इंतजाम किये हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने राजनीतिक मतभेद को दूर रखते हुए शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छात्रों के साथ बातचीत को सूबे के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को टेलीविजन, वेबकास्टिंग और यहां तक कि अखिलेश यादव सरकार द्वारा बांटे गये मुफ्त लैपटॉप पर दिखाने के इंतजाम किये हैं.

राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने गत 29 अगस्त को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गये पत्र में शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं को मोदी की बातचीत दिखाने के सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है.

सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने बताया, ‘शिक्षा विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की सीडी राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को मुफ्त बांटे गये लैपटॉप पर दिखाने के बंदोबस्त किये जाएं.’ माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘प्रदेश सरकार द्वारा 12वीं पास छात्र-छात्राओं को 14 लाख 36 हजार 636 लैपटॉप उपलब्ध कराये गये हैं, इसलिये शिक्षक दिवस के अवसर पर इन छात्र-छात्राओं को अपने पूर्व स्कूल में इंटरनेट के माध्यम से लैपटॉप कनेक्ट करते हुए प्रधानमंत्री के भाषण की वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाए.’

Advertisement

आदेश में कहा गया है, ‘विद्यालयों में ऐसे व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं जिससे प्रधानमंत्री की बातचीत सभी बच्चों तक पहुंच सके. विद्यालयों में पहले से ही उपलब्ध टेलीविजन सेट के जरिये इसे बच्चों को दिखाया जाए. अगर छात्र संख्या अधिक है तो अतिरिक्त टीवी सेट या प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जाए. अगर बिजली की व्यवस्था नहीं है तो किराये पर जेनरेटर लिया जाए.’

Advertisement
Advertisement