उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी की सरकार के 4 साल पूरे होने की खुशी में कार्यकर्ता झूमते नजर आए. लखनऊ में पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा अपने समर्थकों के साथ झूमते हुए कैमरे में कैद हुए.
ढोल-नगाड़े पर थिरके विधायक
इस मौके पर लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े पर झूमने के साथ-साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए इस मौके पर लखनऊ में पर्चे भी बांटें गए.
2017 विधानसभा चुनाव पर नजर
दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव में अब एक साल का वक्त बचा है. ऐसे में चुनावी साल में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के जरिये सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने में जुटी है.