सूर्य नमस्कार और योग को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) कमर कसने की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सितंबर महीने में होने वाली बैठक में बोर्ड सूर्य नमस्कार और योग को इस्लामी मान्यताओं के खिलाफ बताते हुए प्रस्ताव लाया जा सकता है.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, AIMPLB के सदस्य और ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के प्रमुख कमाल फारूकी ने कहा, 'इस कदम के पीछे मुख्य उद्देश्य मुस्लिम मान्यताओं पर किए जाने वाले हमले हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि हम मुस्लिम युवाओं को लोकतांत्रिक, शांतिपूर्वक और कानून के दायरे में रहते हुए बचाव करने के सबक सिखाएं.'