scorecardresearch
 

इलाहबाद में सपा विधायक पर अफसर को डराने धमकाने का आरोप

इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के एक विधायक पर एडीएम रैंक के अफसर को उनके ही दफ्तर में घंटों बंधक बनाकर बदसलूकी किये जाने और डरा-धमकाकर सरकारी फाइल छीन ले जाने का गंभीर आरोप लगा है.

Advertisement
X

इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के एक विधायक पर एडीएम रैंक के अफसर को उनके ही दफ्तर में घंटों बंधक बनाकर बदसलूकी किये जाने और डरा-धमकाकर सरकारी फाइल छीन ले जाने का गंभीर आरोप लगा है.

पीड़ित अफसर का कहना है कि इलाहाबाद की बारा विधानसभा सीट के विधायक डॉ. अजय भारती फर्जी तरीके से पंद्रह लाख रुपये की रकम हड़पना चाह रहे थे. इस पर उसने ऐतराज जताया तो विधायक ने बंधक बनाकर उससे बदसलूकी की और धमकी देकर काफी बेइज्जत भी की.

दूसरी तरफ आरोपी सपा विधायक ने अपनी सफाई में अफसर पर कई महीनों से काम को लटकाये रखने का आरोप लगाया है, जबकि हकीकत यह है कि पीड़ित अफसर को इस पद पर नियुक्त हुए अभी पंद्रह दिन भी नहीं हुए हैं.

इलाहाबाद की बारा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए डा. अजय कुमार भारती के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें और मनुहार करते रहे इलाहाबाद के एडीएम प्रोजेक्ट विजय कुमार श्रीवास्तव. इस पद पर तैनात अफसर को आम तौर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर यानी परियोजना निदेशक के पदनाम से जाना जाता है.

Advertisement

इसी साल 22 मई को दोबारा इस पर नियुक्ति पाने वाले विजय श्रीवास्तव का आरोप है कि विधायक डॉ. अजय भारती पिछले कई दिनों से फोन कर उन्हें अपने और एक करीबी के कॉलेज को सांसद व विधायक निधि से पंद्रह लाख रुपये मंजूर किये जाने का दबाव डाल रहे थे.

विजय श्रीवास्तव के मुताबिक इनमे पांच लाख रुपये की रकम शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने विधायक डा. अजय भारती के डिग्री कॉलेज को दी थी जबकि दस लाख रुपये जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने विधायक के बेहद करीबी सपा नेता और ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुश्ताक के कॉलेज को दिए थे.

प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव के मुताबिक चूंकि यह दोनों ही कालेज लीज यानी सरकारी पट्टे की जमीनों पर हैं, इसीलिये उन्होंने ऐतराज जताकर फाइल अपने पास रख ली थी. एडीएम के मुताबिक उन्होंने यह रकम इसलिए मंजूर नहीं की क्योंकि सांसद व विधायक निधि की रकम उन्ही कॉलेज को दी जा सकती है, जिनके पास खुद अपनी जमीन हो. एडीएम का दावा है कि विधायक और उनके सहयोगी दोनों के ही कॉलेज सरकारी पट्टे यानी लीज की जमीन पर हैं.

एडीएम विजय श्रीवास्तव के मुताबिक सपा विधायक डा. अजय कुमार भारती बृहस्पतिवार को फाफामऊ सीट से सपा के विधायक अंसार अहमद और तमाम दूसरे लोगों के साथ उनके दफ्तर आए और उन्हें बुरा-भला कहा. आरोप है कि विधायक भारती ने पंद्रह लाख रुपयों वाली फाइल मंगाकर एडीएम से उस पर दस्तखत करने को कहा. जब उन्होंने नियमों का हवाला दिया तो विधायक आग-बबूला हो गए और उन्होंने यह ऐलान कर दिया कि फाइल पर दस्तखत नहीं होने तक वह अफसर को उसकी कुर्सी से नहीं हिलने देंगे.

Advertisement

आरोप है कि विधायक ने कई घंटों तक अफसर को बंधक बनाकर रखा और उनके साथ बदसलूकी की. एडीएम को डराया-धमकाया गया और उनसे कई फाइलों पर जबरन दस्तखत करवाकर विधायक अपने साथ ले गये. अफसर ने दबाव में फाइलों पर दस्तखत तो कर दिए लेकिन साथ ही यह नोट भी लगा दिया कि वह ये आदेश विधायक के दबाव में कर रहा है. अफसर के मुताबिक इन तीन-घंटों में विधायक ने उसके साथ बहुत बुरा सलूक किया. उसे काफी बुरा-भला कहा और लगातार धमकियां देते रहे. हालांकि मीडिया के पहुंचते ही विधायक चलते बने.

इस मामले में आरोपी विधायक पहले तो मीडिया से बात करने को ही नहीं तैयार हुए. देर रात उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि अफसर पिछले कई महीने से उनका काम नहीं कर रहा था और उनकी फाइलों को जानबूझकर लटकाकर रखे हुआ था.

गौरलतब है कि विधायक जी जिस अफसर पर कई महीनों से काम लटकाने का आरोप लगा रहे हैं उन्होंने 22 मई को ही इस पद पर कार्यभार संभाला है और इसके तुरंत बाद ही वो कई दिनों की छुट्टी पर चले गए थे.

Advertisement
Advertisement