योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण पतंजलि की जमीन खरीदने के लिए सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. उन्होंने यमुना अथॉरिटी एरिया में आने वाली जमीन का जायजा लिया. बालकृष्ण ने बताया कि यहां पतंजलि के प्लांट के अलावा एक यूनिवर्सिटी बनाने और मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 500 एकड़ जमीन का प्रपोजल यमुना अथॉरिटी को दिया गया था, जिसके लिए उन्होंने जमीन देखी.
कागजी कार्रवाई तैयारी में यमुना अथॉरिटी
ग्रेटर नोएडा में पतंजलि अपना उद्योग स्थापित करना चाहती है. इसके लिए उन्होंने 500 एकड़ जमीन की मांग की है. इसी सिलसिले में पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण यमुना अथॉरिटी एरिया के सीईओ से मिले. उन्होंने बालकृष्ण को सेक्टर 24, 24A और सेक्टर 22E में जमीन दिखाई. इस जमीन पर उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए यमुना अथॉरिटी ने आचार्य बालकृष्ण को बहुत जल्द जमीन उपलब्ध कराने के लिए तैयारी कर रही है.
व्यापार के लिए बेहतर विकल्प है ग्रेटर नोएडा
जमीन देखने के बाद आचार्य बालकृष्ण ने बताया, 'ग्रेटर नोएडा व्यापार के लिए हर लिहाज से सही है. यहां की लंबी-चौड़ी सड़कें एक तरफ दिल्ली और हरियाणा को जोड़ती है, तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों जैसे आगरा, अलीगढ़, लखनऊ भी इससे जुड़ा हुआ है. यातायात के सभी साधन यहां आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं. इसलिए पतंजलि यहां काम करना चाहती है.