अलीगढ़ में इमारत गिरी, मलबे में कई लोग दबे, राहत और बचाव काम में जुटी पुलिस
अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक बिल्डिंग गिर गई. इसके नीचे कुछ लोग दब गए हैं. स्थानीय लोग और पुलिस दबे हुए लोगों को रेस्क्यू कर निकाल रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत पहुंच गए हैं. बिल्डिंग के नीचे कितने लोग दबे हुए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है.
Advertisement
X
लोगों को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है.
अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक बिल्डिंग गिर गई. इसके नीचे कुछ लोग दब गए हैं. स्थानीय लोग और पुलिस दबे हुए लोगों को रेस्क्यू कर निकाल रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत पहुंच गए हैं.
जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलाया गया है. बिल्डिंग के नीचे कितने लोग दबे हुए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. कुछ घायलों को मलबे के नीचे से निकाला गया है, उनको जिला अस्पताल भेजा गया है.