उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंगलवार को हुए अलग-अलग हादसों में 21 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
पहला हादसा कन्नौज जिले के कोतवाली शहर इलाके में हुआ, जहां एक रोडवेज बस और डीसीएम की आपसी भिंड़त में दोनों वाहनों में सवार 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. कन्नौज के पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह ने बताया कि डीसीएम सवार लोग एक बारात से लौट रहे थे. मरने में वालों में अधिकतर पड़ोस के मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं.
दूसरा हादसा मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र में अजीजपुर गांव के पास हुआ, जहां एक डम्पर के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे आ रही अल्टो कार उसमें भिड़ गई और उसी समय अल्टो के पीछे आ रहे ट्रक ने अल्टो को टक्कर मार दी. हादसे में अल्टो सवार पांच और डम्पर चालक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
तीसरा हादसा फैजाबाद जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जहां ट्रक और पिकअप गाड़ी की आपसी भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए.
कुमारगंज थाना प्रभारी राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि मृतकों में पिकअप सवार लोग शामिल हैं, जो जिले के ही रहने वाले थे.