scorecardresearch
 

नारायण साईं के फेर में दो को पकड़ा

यौन उत्पीड़न के मामले में वांछित आसाराम के बेटे नारायण साईं के फेर में रविवार, एक दिसंबर की सुबह कोतवाली पुलिस ने सफेद रंग की स्कॉर्पियो समेत दो लोगों को पकड़ लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद शाम को छोड़ दिया गया.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

यौन उत्पीड़न के मामले में वांछित आसाराम के बेटे नारायण साईं के फेर में रविवार, एक दिसंबर की सुबह कोतवाली पुलिस ने सफेद रंग की स्कॉर्पियो समेत दो लोगों को पकड़ लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद शाम को छोड़ दिया गया.

शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो खंदौली (आगरा) में यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा का बैरियर तोडक़र मथुरा की तरफ भाग रही है. स्कॉर्पियो में वांछित नारायण साईं सवार है. ये खबर मिलते ही अलीगढ़, आगरा व मथुरा पुलिस अलर्ट हो गई. तीन घंटे तक वाहनों की चेकिंग की. जिस नंबर की स्कॉर्पियो की पुलिस को तलाश थी, रविवार सुबह साढ़े नौ बजे उसके मथुरा से अलीगढ़ की तरफ आने की खबर मिली, तो फिर चेकिंग शुरू हुई.

अलीगढ़ में इगलास कोतवाली की पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. नारायण साईं के फेर में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम अमित भारद्वाज निवासी बरौली, जवां (अलीगढ़), हाल निवासी गणोश आश्रम, वृंदावन (मथुरा) व ऋषि कुमार शर्मा निवासी बढ़ेरा (आगरा) हाल निवासी गणोश आश्रम, वृंदावन बताए.

Advertisement

अमित का हुलिया नारायण साईं से मिलता-जुलता है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे स्कॉर्पियो को छोडऩे अलीगढ़ गांधीपार्क बस अड्डे जा रहे थे. शनिवार को टोल प्लाजा का बैरियर तोडऩे के बारे में दोनों कुछ नहीं बता पाए. नारायण साईं के पकड़े जाने की अफवाह के बाद इगलास कोतवाली पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देख पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए मडराक थाने गई. यहां काफी देर पूछताछ के बाद शाम को दोनों छोड़ दिए गए. स्कॉर्पियो को थाने में खड़ा करा लिया.

एसपी देहात आशाराम यादव ने बताया कि नारायण साईं के देखे जाने की सूचना पर चेकिंग कराई गई थी. पकड़ी गई स्कॉर्पियो का मालिक हेमराज पुत्र वीरपाल सिंह निवासी फरीदाबाद बताया गया है.

Advertisement
Advertisement