नारायण साईं पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. साईं पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मानें तो नारायण साईं की नाजायज औलाद में सिर्फ जमुना का बेटा ही नहीं है बल्कि एक बेटी भी है.
करीबन दो महीने से नारायण साईं की तलाश में सूरत पुलिस ने देश के चप्पे-चप्पे को छान मारा है. लेकिन, नारायण का कुछ भी पता नहीं चल सका है. इस बीच सूरत पुलिस के हाथ ऐसे सबूत लगते रहे जो नारायण साईं की काली करतूतों से लेकर उसकी अय्याशी का खुलासा करते हैं. सूरत रेप कांड की पीड़िता ने नारायण से जुड़ा सबसे चौकानेवाला खुलासा किया है, जिसमें उसने बताया कि नारायण की नाजायज औलाद में सिर्फ जमुना का बेटा ही नहीं है बल्कि एक अन्य सेविका ने उसकी बेटी को जन्मा है. नारायण की यह नाजायज बेटी फिलहाल अहमदाबाद में रहती है.
सूरत की इस पीड़िता ने नारायण की कई करतूतों का पर्दाफाश किया है. उसने बताया कि नारायण आश्रम की लड़कियों के साथ कृष्ण लीला करता था. वो लड़कियों के साथ नहाता था. हर त्योहारों पर अपना भेष बदलकर आश्रम की लड़कियों को लुभाता था. पीड़िता की मानें तो नारायण साईं और उसकी पत्नी जानकी में भी बिलकुल नहीं बनती थी और शक्की मिजाज नारायण उसे किसी से बात करने नहीं देना चाहता था और अगर वो ऐसी करती थी तो उसे मारता था.
पीड़िता ने यह भी बताया कि जोधपुर में आसाराम के पकड़े जाने के बाद इस बात का डर होने लगा था कि नारायण का भी यही हश्र होगा. इसलिए मोनिका नारायण से संबंध रखनेवाली लड़कियों को मैसेज के जरिये धमकाने और समझने की कोशिश कर रही थी.