नोएडा स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से 13 युवकों के भागने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक युवकों का कुछ पता नहीं चल सका है. एक युवक तो अपने घर पहुंच गया है, लेकिन बाकी युवकों की तलाश की जा रही है.
घटना नोएडा के सेक्टर 112 स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र की है. यहां 'मुक्ति सब्र फाउंडेशन' नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र चलाया जाता है. इसी केंद्र से बुधवार रात को 13 युवक भाग निकले. गुरुवार सुबह जब केंद्र के संचालक को इसका पता चला तो पहले तो उन्होंने खुद ही ढूंढा, लेकिन जब काफी देर तक भी युवकों का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की.
ये भी पढ़ें-- नोएडा में मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात को 13 युवक नशा मुक्ति केंद्र की दीवार फांदकर भाग निकले थे. रात में तो किसी को पता ही नहीं चला कि युवक भाग गए हैं. युवकों के भागने का मामला सामने आने के बाद नशा मुक्ति केंद्र की लापरवाही भी सामने आई है. सवाल उठ रहे हैं कि रात में 13 युवक वहां से भाग निकले और केंद्र के किसी भी आदमी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
भागे 13 युवकों में से एक कार्तिक अपने घर पहुंच गया है. वो हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है. जबकि बाकी 12 युवकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि भागे युवकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है.