scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

बागपत: पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, सदमे में पत्‍नी की भी चली गई जान

पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, सदमे में पत्‍नी की भी वहीं चली गई जान
  • 1/5

शादी सात जन्मों का बंधन होती है और साथ में जीने मरने की कसमें खाई जाती हैं. जीते तो सभी साथ में हैं लेकिन अगर कोई दूसरे साथी के गम में जान दे दे तो ये काफी हृदय विदारक हो जाता है. (बागपत से दुष्‍यंत त्‍यागी की रिपोर्ट)

पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, सदमे में पत्‍नी की भी वहीं चली गई जान
  • 2/5

यूपी में बागपत के फरखपुर गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां पति-पत्नी एक साथ दुनिया को अलविदा कह गए. एक ही घर में दो लोगों की एक साथ हुई मौत से पूरा गांव गमगीन है. 

पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, सदमे में पत्‍नी की भी वहीं चली गई जान
  • 3/5

गांव में 52 साल के जयवीर नाम के शख्‍स की मौत हार्ट अटैक से हो गयी थी. इसके बाद घर में मातम पसर गया. जयवीर की मौत को कुछ मिनट हुए भी नहीं कि इतने में उनकी 50 साल की पत्नी नरेश को पति की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उनकी भी जान चली गई.

Advertisement
पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, सदमे में पत्‍नी की भी वहीं चली गई जान
  • 4/5

एक घर में दो लोगों की एक साथ मौत से कोहराम मच गया. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो हतप्रभ रह गया.
 

पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, सदमे में पत्‍नी की भी वहीं चली गई जान
  • 5/5

उनके परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी साथ में किया. उनकी अर्थी को एक साथ कन्धा दिया गया. 

Advertisement
Advertisement