scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर बस में लगी आग, एक की मौत 3 घायल

बस में लगी आग (Photo Aajtak)
  • 1/5

यूपी के फिरोजाबाद इलाके के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर निजी (प्राइवेट ) डबल डेकर बस सुबह 5 बजे के करीब डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लग गई. इस हादसे में एक मौत हुई और तीन घायल हो गए. तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. 

बस में लगी आग (Photo Aajtak)
  • 2/5

घटना फिरोजाबाद इलाके के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस- वे पर थाना नसीरपुर इलाके के 54 नंबर कट पर हुई है. बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर निजी बस GJ 01 ET 8877 सुबह 5 बजे के करीब डिवाइडर से टकराई.  इसके बाद बस में आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से उतारा गया

.

बस में लगी आग (Photo Aajtak)
  • 3/5

पुलिस अधीक्षतक राजेश कुमार का कहना है कि बिहार से गुजरात जा रही एक प्राइवेट बस डिवाइडर पर चढ़ चल गई जिसमें आग लग गई. एक सवारी की मौत हो गई है तीन घायल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 

Advertisement
बस में लगी आग (Photo Aajtak)
  • 4/5

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि सुबह का समय था. हम सब सो रहे थे तभी अचानक एक झटका आया देखा की बस का एक्सीडेंट हो गया है. बस में आग लग गई है हम लोग आगे और पीछे के दरवाजे से जल्दी से नीचे उतरे. लेकिन हमारे साथ बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

बस में लगी आग (Photo Aajtak)
  • 5/5

मृतक विष्णु ऋषिदेव पुत्र काड़ा ऋषिदेव निवासी पिवहा, सुपौल बिहार का रहने वाला था। तीन व्यक्ति झुलसे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस में ड्राइवर सहित कुल 72 यात्री थे, बाकी यात्रियों को अन्य साधनों से रवाना कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement