scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

पापा की मौत हो गई, नानी को बचाएं या मम्मी को? UP की नर्स का Audio वायरल

कोरोना संक्रमित मरीज की बेटी के साथ अस्पताल के स्टाफ ने की अभद्रता
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ऑडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो दीनदयाल अस्पताल के एक स्टाफ का है. जहां पर एक कोरोना संक्रमित मरीज की बेटी के साथ अस्पताल के स्टाफ ने अभद्रता की है. ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि मरीज की बेटी से बोला जा रहा है कि बाप की मौत हो गई है, नानी को बचाना है या मम्मी को. 

कोरोना संक्रमित मरीज की बेटी के साथ अस्पताल के स्टाफ ने की अभद्रता
  • 2/5

वायरल हुए ऑडियो में एक बेटी और अस्पताल की महिला कर्मी के बीच की बातचीत है. बेटी के पिता की कोरोना से मौत हो चुकी है.  मां, नानी व छोटी बहन भी कोरोना से संक्रमित हैं और मां अस्पताल में भर्ती है, जबकि नानी और बहन घर में आइसोलेशन में हैं. सरकारी अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मी लड़की से फोन पर कहती है कि बाप की मौत हो गई है नानी को बचाना है या मम्मी को. 

कोरोना संक्रमित मरीज की बेटी के साथ अस्पताल के स्टाफ ने की अभद्रता
  • 3/5

ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि महिला कर्मी बोल रही है कि हमारे पास बहुत सारे मरीज हैं. हम एक के पास कब तक बैठे रहेंगे.  तुम यहां आओ और अपनी मम्मा के कपड़े बदल कर जाओ और उनकी देखभाल करो. इस पर बेटी ने जवाब दिया कि घर में नानी और छोटी बहन संक्रमित हैं, पिता की मौत हो गई है, अस्पताल में मां को देखूं या नानी और बहन को. इस पर महिला कर्मी ने कहा कि बाप की मौत हो गई है, नानी को बचाना है या मम्मी को यह तुम देखो. रुपये में बहुत ताकत होती है, नहीं तो दो हजार प्रतिदिन दो. हम मां की देखभाल करवा देंगे. 

Advertisement
कोरोना संक्रमित मरीज की बेटी के साथ अस्पताल के स्टाफ ने की अभद्रता
  • 4/5

इस ऑडियो वायरल पर सीएमओ भानू प्रताप सिंह कल्याणी ने कार्यवाहक सीएमएस प्रभारी डॉ. विपेंद्र कुमार सिंह को मामले की जांच सौंप दी है. प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

कोरोना संक्रमित मरीज की बेटी के साथ अस्पताल के स्टाफ ने की अभद्रता
  • 5/5

बता दें, कोरोना की वजह से सरकारी अस्पतालों की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में प्रशासन का कहना है कि इस तरह के किसी भी मामले से सख्ती के साथ निपटा जाएगा. 

Advertisement
Advertisement