तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित मुथ्यालम्मा मंदिर में लगी मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वहां अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने प्राथमिकी आइपीसी की धारा 33, 331(4),196,298,और 299 के तहत लिखी है.
मंदिर में हुई इस घटना की शिकायत पुलिस में 33 वर्षीय चेलमेला किरण कुमार ने 14 अक्टूबर की सुबह 6 बजे की. उन्होंने बताया कि उनके भाई सी.साई प्रकाश ने उन्हें सुबह-सुबह फोन करके मंदिर में हुए तोड़फोड़ के बारे में बताया. इसके बाद मंदिर पहुंचने पर, किरण ने देखा कि स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. उस व्यक्ति को मंदिर में हुई तोड़फोड़ का जिम्मेदार माना जा रहा था.
मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
मुथ्यालम्मा के मंदिर में लगी दुर्गा माता की प्रतिमा को काफी हद तक क्षतिग्रस्त किया गया, साथ ही मंदिर में लगे शेर को निकालकर बाहर फेंक दिया गया था. वहीं मंदिर में लगी दुर्गा माता की चांदी की मूर्ति, मंदिर के अंदर ही पाई गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां एक अज्ञात मुस्लिम व्यक्ति को वहां के लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस कर रही है जांच
सिकंदराबाद मार्केट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पी. राघवेंद्र ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है और जांच की कमान संभाल ली है. अधिकारी त्वरित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए इस घटना के पीछे के उद्देश्यों की जांच कर रहे हैं और गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस घटना से जुड़े तथ्यों की तलाश कर रही है.
केंद्रीय मंत्री का बयान
इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'ये चोरी के लिए नहीं बल्कि हिंदू समाज का अपमान करने के लिए किया गया है. हम सीएम से बात करेंगे और कमिश्नर से भी इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.'