तेलंगाना के बीजेपी विधायक इटेला राजेंदर ने बीआरएस एमएलसी पाडी कौशिक रेड्डी पर जान से मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि उन्हें मारने के लिए 20 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है. विधायक इटेला राजेंदर ने बुधवार को हनमकोंडा की अपनी यात्रा के दौरान काजीपेट में मीडिया से बात की और मुख्यमंत्री केसीआर पर भी जमकर हमला बोला.
मुझे मारने के लिए 20 करोड़ की सुपारी- विधायक
राजेंदर ने आरोप लगाया कि सीएम ने विरोधियों और यहां तक कि मीडियाकर्मियों को धमकाने के लिए एमएलसी पाडी कौशिक रेड्डी को एक स्पेशल टास्क दिया है. विधायक ने आरोप लगाया कि बीआरएस एमएलसी पाडी कौशिक रेड्डी ने एक स्थानीय पत्रकार पर हमला किया था. यह जानने के बाद कि रिपोर्टर मुदिराज है, उन्होंने समुदाय को गाली भी दी. हुजूराबाद के भाजपा विधायक इटेला राजेंदर ने कहा, 'सोशल मीडिया पर प्रसारित ऑडियो क्लिप में उन्होंने (कौशिक रेड्डी) धमकी दी कि वह 20 करोड़ रुपये की सुपारी देकर मुझे (राजेंदर) मार डालेगा.'
अपने अध्यक्ष के साथ आई थी मतभेद की खबरें
आपको बता दें कि इटेला राजेंदर वहीं विधायक हैं जिन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय के साथ मतभेद की खबरें भी आ चुकी हैं. प्रदेश बीजेपी के कुछ नेता और बीआरएस से बीजेपी में आए इटेला राजेंदर राज्य इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय की कार्यशैली से नाराज हैं. कुछ दिन पहले उनके बीआरएस में वापस जाने की खबरें भी आई थीं. ऐसे में मंगलवार अमित शाह ने बंदी संजय और प्रदेश बीजेपी के नेताओं को आपसी गुटबाजी खत्म कर सामूहिक नेतृत्व में लड़ाई लड़ने को कहा.