scorecardresearch
 

तेलंगानाः फोन टैपिंग केस में आया केसीआर के मंत्री का नाम, SIT आज करेगी BRS नेता हरीश राव पूछताछ

तेलंगाना के फोन टैपिंग केस में अब केसीआर सरकार के ताकतवर मंत्रियों में शामिल रहे टी हरीश राव से भी पूछताछ होगी. एसआईटी ने हरीश राव जुबली हिल्स थाने बुलाया है.

Advertisement
X
तेलंगाना से पूर्व सीएम केसीआर (File Photo: ITG)
तेलंगाना से पूर्व सीएम केसीआर (File Photo: ITG)

फोन टैपिंग केस में तेलंगाना की विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री टी हरीश राव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. फोन टैपिंग केस की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी हरीश राव से पूछताछ करेगी. इसके लिए एसआईटी ने पूर्व मंत्री हरीश राव को समन दिया है.

एसआईटी ने पूर्व मंत्री राव को समन देकर 20 जनवरी के दिन 11 बजे पेश होने को कहा है. टी हरीश राव को पूछताछ के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स थाने बुलाया गया था. टी हरीश राव को एसआईटी ने एक निजी टेलीविजन चैनल के प्रबंध निदेशक की ओर से दिए गए बयान के आधार पर समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामले पर बढ़ा विवाद, केटीआर बोले- केंद्रीय राज्य मंत्री बंदी संजय के आरोप निराधार, माफी मांगे

निजी टीवी चैनल के प्रबंधन निदेशक ने कथित तौर पर अपने बयान में टी हरीश राव की भूमिका का उल्लेख किया है. टी हरीश राव, बीआरएस की केसीआर की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री थे और उनकी गिनती तत्कालीन सरकार के ताकतवर मंत्रियों में होती थी. टीवी चैनल के प्रबंध निदेशक की ओर से नाम लिए जाने के बाद अब एसआईटी टी हरीश राव से भी पूछताछ करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी महासचिव बीएल संतोष को गिरफ्तार कराना चाहते थे KCR', फोन टैपिंग मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी का बड़ा दावा

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब फोन टैपिंग केस में बीआरएस के किसी बड़े नेता को पूछताछ के लिए तलब किया गया हो. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बीआरएस के किसी बड़े नेता को अब तक समन नहीं किया था. सूत्रों के मुताबिक, टी हरीश राव को समन देने एसआईटी के अधिकारी उनके घर पहुंचे थे. तब हरीश राव घर पर मौजूद नहीं थे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement