तेलंगाना में फोन टैपिंग का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. बीआरएस नेता के.टी. रामा राव (KTR) ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर फोन टैपिंग का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम अपने मंत्रियों की फ़ोन टैप करवा रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी खोने का डर है.
KTR का तीखा हमला
केटीआर ने कहा कि CM रेवंत रेड्डी सच बोलकर दिखाएं. क्या तुम डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्का, रेवेन्यू मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी के फोन टैप नहीं करवा रहे हो?
KTR का सीएम को चैलेंज
केटीआर ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर सच बोल रहे हो तो अपने पोते की कसम खाओ और कहो कि तुमने फोन टैप नहीं करवाया। अगर हिम्मत है तो लाई डिटेक्टर टेस्ट दो.
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस के एमएलसी बलमूरी वेंकट ने KTR पर पलटवार करते हुए ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा उठाया: पुराने ड्रग केस में कई आरोपियों के KTR से संबंध थे. एक व्यक्ति, जो पर्यटन कार्यक्रमों से जुड़ा था और KTR का करीबी माना जाता था, रेव पार्टी में पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: बीजेपी ने स्वीकार किया टी राजा सिंह का इस्तीफा, अब विधायकी भी जाएगी
उन्होंने पूछा कि हम ड्रग टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन KTR चुप क्यों हैं? क्या वह टेस्ट से डरते हैं?
फोन टैपिंग पर कांग्रेस का आरोप
बलमूरी वेंकट ने कहा कन बीआरएस मतलब फोन टैपिंग। फोन टैपिंग मतलब KCR और KTR. KTR खुद लाई डिटेक्टर टेस्ट दें और साबित करें कि उन्होंने पत्रकारों, जजों या सेलिब्रिटीज की जासूसी नहीं करवाई.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी तेलंगाना अध्यक्ष रामचंदर राव ने दोनों दलों को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस और बीआरएस सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. असली जांच कहीं नहीं हो रही. इसलिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.