आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने गुंटूर में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. चंद्रबाबू नायडू पर आरोप है कि नायडू ने राज्य पुलिस के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया है और उनका मनोबल गिराया है. इसलिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
पूर्वी गुंतूर के विधायक मोहम्मद मुस्तफा, चिलकलुरुपेट विधायक विदादला रजिनि और ताडिकोंडा विधायक उदावल्लि श्रीदेवी ने आरोप लगाया है कि नायडू ने आपत्तिजनकर टिप्पणी की है, जिनके खिलाफ तत्काल प्रभाव के केस दर्ज होनी चाहिए.
चंद्रबाबू नायडू पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाते रहे हैं. चंद्रबाबू का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन के लोग सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहे हैं.
सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 509 और 153(ए) के तहत कार्रवाई की जाए. यह भी अपील की गई है कि जल्द से जल्द चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए.
बता दें आंध्र प्रदेश में जब से चंद्रबाबू नायडू की सरकार बनी है तब से उनके लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. शायद यही वजह है कि चंद्रबाबू नायडू आए दिन पुलिस और राज्य सरकार पर हमला बोलते नजर आते हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को साइको कहा था .
चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि वाईएसआरसीपी सरकार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है. विपक्षी दलों के नेताओं पर लगातार मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. नायडू ने कहा कि 'मैं उनके लिए अच्छा हूं जो मेरे लिए अच्छे हैं. जगन मोहन रेड्डी एक साइको की तरह काम कर रहे हैं.