बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अनुपम खेर को असल जिंदगी का खलनायक बताया है. हाल ही में खेर ने एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची को जेल में डालने और पार्टी से बाहर करने की बात कही थी.
इसी पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा, 'हर कोई खलनायक के चरित्र के बारे में जानता है. वो सिर्फ रील लाइफ में विलेन नहीं हैं, बल्कि असल जिंदली में भी विलेन हैं. कोलकाता में दिए उनके बयान पर मुझे इतना ही कहना है.'
Anupam Kher ne saabit kar diya ki woh reel life mein hi nahi,real life mein bhi khalnayak hain, says Yogi Adityanathhttps://t.co/fARdL8plVp
— ANI (@ANI_news) March 9, 2016
रविवार को कोलकाता में 'बढ़ती असहिष्णुता' पर चर्चा के दौरान अभिनेता ने कहा था, 'आदित्यनाथ और साध्वी प्राची, जो बकवास बात करते हैं, उन्हें बीजेपी से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.'