scorecardresearch
 

याेगी आदित्यनाथ बोले- रियल लाइफ में भी विलेन हैं अनुपम खेर

योगी ने कहा, 'हर कोई खलनायक के चरित्र के बारे में जानता है. वो सिर्फ रील लाइफ में विलेन नहीं हैं, बल्कि असल जिंदली में भी विलेन हैं. कोलकाता में दिए उनके बयान पर मुझे इतना ही कहना है.'

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अनुपम खेर को असल जिंदगी का खलनायक बताया है. हाल ही में खेर ने एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची को जेल में डालने और पार्टी से बाहर करने की बात कही थी.

इसी पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा, 'हर कोई खलनायक के चरित्र के बारे में जानता है. वो सिर्फ रील लाइफ में विलेन नहीं हैं, बल्कि असल जिंदली में भी विलेन हैं. कोलकाता में दिए उनके बयान पर मुझे इतना ही कहना है.'

रविवार को कोलकाता में 'बढ़ती असहिष्णुता' पर चर्चा के दौरान अभिनेता ने कहा था, 'आदित्यनाथ और साध्वी प्राची, जो बकवास बात करते हैं, उन्हें बीजेपी से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement