बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को कराची लिटरेचर फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान से वीजा ना मिलने पर तकरार बढ़ती जा रही है. अभिनेता की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पलटवार करते हुए कहा कि खेर ने वीजा के लिए अप्लाई ही नहीं किया.
No visa application was submitted to us, this is what the reality is- Pak HC Abdul Basit on Anupam Kher visa issue pic.twitter.com/DJaVlNygvI
— ANI (@ANI_news) February 2, 2016
बासित का ये बयान आने पर अनुपम खेर ने ट्विटर पर फिर से पलटवार किया और कहा कि पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने उन्हें वीजा नहीं दिया, यही सच्चाई है. उन्होंने कहा, 'मेरी तरह बाकी 17 लोगों ने भी वीजा के लिए अप्लाई नहीं किया था.'
Dear @abasitpak1, Reality remains that Pak Interior Ministry refused to grant NOC for my visa. 17 others invited also didn't apply for visa.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) February 2, 2016
'झूठ बोल रहा है पाकिस्तान'
अनुपम खेर ने कहा कि पाकिस्तानी हाई कमिशन झूठ बोल रहा है कि उन्होंने वीजा के लिए कोई अर्जी नहीं दी थी. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी हाई कमिशन झूठ बोल रहा है, बाकी 17 लोगों को वीजा मिल गया. सिर्फ मुझे वीजा देने से इनकार कर दिया गया.' अनुपम ने कहा कि शायद कश्मीरी पंडित होने की वजह उन्हें वीजा नहीं दिया गया है या फिर इसके पीछे पीएम मोदी का समर्थन करना एक वजह हो सकती है.
अनुपम खेर बोले- मैं दुखी हूं
अनुपम खेर को पाकिस्तान में आयोजित होने वाले कराची लिटरेचर फेस्टिवल के लिए जाना था. हालांकि वीजा न मिलने की वजह से वे वहां नहीं जा पाएंगे. यह कार्यक्रम 5 फरवरी से कराची में शुरू होने वाला है. अनुपम खेर ने कहा कि मैं इस खबर से बेहद दुखी हूं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने 18 में से 17 लोगों को तो वीजा दे दिया पर मुझे देने से इनकार कर दिया.
पाकिस्तानी हाई कमीशन ने जताई थी आपत्ति!
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी हाई कमिश्नर ने कहा कि हमें अभी तक अनुपम खेर की तरफ से वीजा एप्लिकेशन नहीं मिली है. हमारे ऊपर वीजा न देने के आरोप सरासर गलत हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, कराची लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों ने दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन को उन लोगों की लिस्ट दी थी जिन्हें फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान जाना था उसमें अनुपम खेर का नाम था लेकिन पाकिस्तानी हाई कमीशन ने अनुपम के नाम पर आपत्ति जताई और आयोजकों से भी लिस्ट से अनुपम खेर का नाम हटाने को कहा. अब विवाद बढ़ने पर पाकिस्तानी हाई कमीशन ने कहा है कि कोई एप्लिकेशन ही नहीं आई थी.
'वीजा ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण'
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व गृह सचिव और बीजेपी सांसद आर.के. सिंह ने कहा कि अनुपम खेर को वीजा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं सुधीन्द्र कुलकर्णी ने कहा की कलाकारों को सियासत से दूर रखा जाना चाहिए. गौरतलब है कि पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के भारत में कई कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के कारण रद्द करने पड़े थे.
Invitation letter from Ameena Saiyid, Director, #KarachiLitFest dated 30th Oct, 2015. pic.twitter.com/7v9iuj9xHL
— Anupam Kher (@AnupamPkher) February 2, 2016