योग गुरु बाबा रामदेव ने आजतक से खास बातचीत में एक बार फिर रिटेल सेक्टर में FDI का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इससे देश में छोटे स्तर के व्यापारी सिमट कर रह जाएंगे. इसलिए मैं मोदी सरकार की इस नीति का विरोध करता हूं.
अपने सामानों के ऑनलाइन उपलब्ध होने पर उन्होंने कहा, 'हम कोई एरिया नहीं छोड़ेंगे, हमारे पास कोट भी मिलेगा और लंगोट भी. भारतीय संस्कृति के हिसाब से फैशन को आगे बढ़ाएंगे.'
टैक्स नीति के विरोध में रामदेव ने कहा कि कथा सुनाने वाला बाबा टैक्स क्यों दे. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपये की सालाना आय तक टैक्स नहीं होना चाहिए और बजट में किसानों की आय बढ़ाने के उपाय भी शामिल हों.
रामदेव और मोदी में बड़ा स्वदेशी कौन है, इस सवाल पर रामदेव ने कहा कि मोदी के सामने WTO की संधियों को मानने की मजबूरी है, मेरे सामने कोई मजबूरी नहीं . वह संवैधानिक पद पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा सरकार से कोई विरोध नहीं है.
पतंजलि के ट्रस्ट के स्वामित्व के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं इस साल 50 संन्यासियों को दीक्षा देने वाला हूं, मेरा मकसद 500 से 1000 संन्यासी बनाने का है. मेरे और बालकृष्ण के बाद पतंजलि को ऐसा संन्यासी संभालेगा, जिसके आचरण पर कोई सवाल न उठा सके.'
बाबा ने कहा, 'मैं बिजनेसमैन नहीं हूं, मैं बिजनेसगुरू हूं. मेरा बिजनेस मंत्र है सुबह उठकर योग करो, इससे कितना भी बड़ा साम्राज्य हो, आसानी से संभाल लेंगे.'
हज सब्सिडी के सवाल पर रामदेव बोले, 'मुस्लिम समाज ने भी हज सब्सिडी खत्म करने का स्वागत किया है. जहां तक कुंभ मेले या देश के अंदर होने वाले आयोजनों पर मिलने वाली सब्सिडी का पैसा है, यह देश और राज्य की सरकारों को मिलता है.'
रामदेव ने दावा किया, 'हमारे पास दुनिया की सभी कंपनियों के मुकाबले क्वालिटी कंट्रोल का सबसे बड़ा सेटअप है. हमारे पास 500 इंजीनियर है.'
मोदी ने कहा, 'मैं सिर्फ स्वदेशी की बात नहीं करता, अमल भी करता हूं. मेरा नाम स्विट्जरलैंड के बैंकों में ब्लैक मनी रखने में कभी नहीं आया.'
रामदेव ने कहा, 'मैं जमीन पर सोता हूं और एक कटोरी खाना खाता हूं. कई बार तो वह भी खाने का टाइम नहीं मिलता है. मेरा स्वदेशी से मतलब यह है कि मैं देश का पैसा बाहर नहीं जाने देना चाहता.'
महंगी गाड़ियों में घूमने के सवाल पर रामदेव ने कहा, 'मेरे पास न गर्म कपड़ा है, न हीटर और न एसी. मैं बड़ी-बड़ी गाड़ियों में नहीं घूमता और न ही चार्टेड प्लेन.' रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण और मेरे नाम पर पतंजलि का एक भी शेयर नहीं है.