आपने इंडियन रैपर यो यो हनी सिंह को अक्सर ही स्क्रीन पर खूबसूरत हसीनाओं संग डांस करते देखा होगा. हर नए गाने में नई हसीना. पर हनी सिंह का दिल सिर्फ और सिर्फ एक हसीना के लिए धड़कता है.
आज की तारीख में हनी सिंह के कई ऐसे फैन हैं जो उनके बारे में सब कुछ जानने का दावा करते हैं. पर कई ऐसे भी हैं जो यह नहीं जानते कि बॉलीवुड और सिंगिंग इंडस्ट्री में यह मुकाम मुकाम हासिल करने से पहले ही उनकी शादी हो चुकी थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं हनी सिंह की पत्नी शालिनी की.
वैसे पर्सनल लाइफ पर हनी सिंह ऐसे भी ज्यादा कुछ नहीं बोलते. पर इंडियाज रॉस्टार पर हनी सिंह का एक अलग और बेहद ही रोमांटिक अंदाज दिखा. इस शो में मौजूद ऑडियंस पहली बार हनी सिंह की पत्नी शालिनी से मिली.
बताया जाता है कि हनी सिंह अपने लेटेस्ट वीडियो देसी कलाकार को लेकर काफी प्रेशर में थे. शो के सेट पर वह इमोशनल भी हो गए, जिसके बाद शालिनी को आकर उन्हें संभाला.