देश के मशहूर रैपर और खुद को ग्रैमी का हकदार बताने वाले यो यो हनी सिंह अक्टूबर में देशभर के आठ शहरों का दौरा करेंगे. खास बात यह है कि उनका यह दौरा टीयर टू सिटीज का होगा. यानी महानगरों से इतर हनी को इस बार उन प्रशंसकों का प्यार मिलेगा जो छोटे शहरों में रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक, हनी सिंह का यह दौरा हर साल आयोजित होने वाले म्यूजिक शो एमटीवी सुपर स्टेज के लिए होगा. इसके लिए हनी पुणे, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, जलंधर, गुड़गांव, कोलकाता और गुवाहाटी का दौरा करेंगे. शो के निर्माताओं के मुताबिक, हनी सिंह इस दौरान अपने सॉन्ग 'ब्लू आइज', 'लुंगी डांस' और 'ब्लू है पानी-पानी' जैसे हिट्स पर लाइव परफॉर्म करेंगे.
हाल ही हनी सिंह ने अपना नया एलबम 'देसी कलाकार' लॉन्च किया है. इसके वीडियो में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं. सॉन्ग देसी कलाकार चार्टबस्टर्स में अपनी जगह बना चुका है. उम्मीद की जा रही है कि म्यूजिक शो के दौरान हनी को कई खूबसूरत एक्ट्रेस का भी साथ मिलेगा.