scorecardresearch
 

बीजेपी ने दिए संकेत, येदियुरप्पा की होगी पार्टी में वापसी

बीजेपी ने संकेत दिए हैं कि येदियुरप्पा की जल्दी ही पार्टी में वापसी हो सकती है. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने साफ कहा कि कई पुराने नेताओं की घर वापसी हो रही है, ऐसे में येदियुरप्पा की वापसी भी मुश्किल नहीं.

Advertisement
X

बीजेपी ने संकेत दिए हैं कि येदियुरप्पा की जल्दी ही पार्टी में वापसी हो सकती है. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने साफ कहा कि कई पुराने नेताओं की घर वापसी हो रही है, ऐसे में येदियुरप्पा की वापसी भी मुश्किल नहीं.

जावड़ेकर ने कहा कि येदियुरप्पा पार्टी के पहले मुख्‍यमंत्री रहे हैं और अगर पार्टी उनकी वापसी के बाबत कोई फैसला करती है तो ऐलान करने में देर नहीं लगाएगी.

दरअसल आडवाणी की नाराजगी के डर से पार्टी के नेता उनकी वापसी को लेकर थोड़ा झिझक रहे हैं. आडवाणी ने अपनी जनचेतना यात्रा से पहले येदियुरप्पा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री निशंक को हटाने पर पार्टी को मजबूर किया था लेकिन पार्टी के नए सुप्रीमो नरेंद्र मोदी का साफ मानना है कि अगर येदियुरप्पा की वापसी होती है तो लोकसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति खासी सुधर जाएगी.

Advertisement

बीजेपी के आला नेताओं को एहसास है कि विधानसभा चुनावों में भले ही येदियुरप्पा को सीटों का फायदा न हुआ हो लेकिन उन्‍होंने 10 फीसदी वोट काटकर बीजेपी को जबरजस्‍त झटका जरूर दे दिया था.

येदियुरप्पा भी संकेत दो चुके हैं कि अगर मोदी के हाथ पार्टी की कमान होती है तो उन्हें घर वापसी से कोई परहेज नही. लेकिन सूत्रों की माने तो बीजेपी नेतृत्व ये चाहता है कि घर वापसी की इस कवायद में कोई शर्त न रखी जाए और साथ ही खुद येदियुरप्पा इसकी पहल करें.

Advertisement
Advertisement