scorecardresearch
 

मोदी के 'शल्य' के जवाब में यशवंत सिन्हा के 'दुर्योधन और दुशासन'!

बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. यशवंत सिन्हा के निशाने खासकर वित्त मंत्री अरुण जेटली, पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह हैं.

Advertisement
X
केजरीवाल, जर्नादन द्विवेदी, यशवंत सिन्हा के साथ मनीष तिवारी
केजरीवाल, जर्नादन द्विवेदी, यशवंत सिन्हा के साथ मनीष तिवारी

बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. यशवंत सिन्हा के निशाने खासकर वित्त मंत्री अरुण जेटली, पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह हैं. गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान यशवंत ने बिना नाम लिए पीएम मोदी और अमित शाह की तुलना दुर्योधन और दुशासन से कर डाली.

दरअसल कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब के विमोचन के मौके यशवंत सिन्हा ने कहा, 'आजकल महाभारत में शल्य के चरित्र की चर्चा है, महाभारत में और भी चरित्र हैं, 100 कौरव थे, लेकिन हर कोई सिर्फ दो को जानता है दुर्योधन और दुशासन'. उन्होंने कहा कि इससे ज़्यादा उन्हें कुछ कहने की और ज़रूरत है?

केजरीवाल ने की यशवंत सिन्हा की तारीफ

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा ने सच बोलने की हिम्मत दिखाई है, आज देश में डर का माहौल है, आम आदमी डरा हुआ है. सबसे ज़्यादा बीजेपी वाले ही डरे हुए हैं

Advertisement

केजरीवाल की मानें तो केंद्र की नीतियों की वजह से आज मिडिल क्लास, रियल एस्टेट और व्यापार सबका बुरा हाल है. लाखों लोगों इनकम टैक्स से नोटिस आ रहे हैं. सरकार ने हर किसी की फाइल खोल रखी है, इसलिए लोग डरे हैं.

केजरीवाल ने उठाए केंद्र की नीतियों पर सवाल

केजरीवाल यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि देश में हर कोई डरा हुआ है. रिश्वतखोरी का रेट पांच गुना हो गया है. इनकम टैक्स के अधिकारी चांदी काट रहे हैं. हर चीज़ को आधार से लिंक करने को कह रहे हैं. नौकरी नही हैं, व्यापार ठप है, ऐसे में क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है. इतना बुरा हाल मैंने कभी नहीं देखा. देश में धर्म और जाति के नाम पर ज़हर भर गया है, सोशल मीडिया में भी दिखता है. भारत के लोग शांति चाहते हैं.

वहीं केजरीवाल का जिक्र करते हुए यशवंत सिन्हा बोले, 'एक वक्त में केजरीवाल और साथी हमारे खिलाफ खड़े हुए, 2014 में सिविल सोसाइटी के लोगों ने अवॉर्ड वापसी शुरू की. वक़्त-वक़्त में सिविल सोसायटी अपना काम करती है. यहां लोग डरते इसलिए हैं कि टिकट नहीं मिलेगा.'

बिना नाम लिए मोदी पर यशवंत ने किया तंज

यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि पार्टी अगर उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वो उनकी ज़िन्दगी का सबसे अच्छा दिन होगा. पिता-पुत्र के बीच विवाद बनाकर असल मुद्दे को भटकाने की कोशिश हुई, लेकिन हो ना सका फिर ब्रिक्स में पद पाने की चाहत का झूठा आरोप लगाया गया. वो सब कुछ चला नहीं. अगर चला होता तो उनको लंबा भाषण नहीं देना पड़ता. हालांकि प्रधानमंत्री का सीधे नाम लेने से बचते दिखे.

Advertisement

इसके अलावा बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा कोई आगरा फोर्ट नहीं बना है, जहां मुझे बंद रखा जाए. आज बीजेपी में पर्सनालिटी डोमिनेटिंग फेज है, जो वक्त के साथ गुज़र जाएगा. मैंने पार्टी को खून पसीने से सींचा है, ये मेरी भी उतनी ही है, जितनी किसी और की. मेरे लिए वैल्यू पहले है.

मनीष तिवारी ने जेटली को बताया अयोग्य!

कार्यक्रम पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए मनीष तिवारी ने भी केंद्र पर हमले का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली वित्त मंत्री के लायक नहीं हैं. इसलिए अर्थव्यवस्था पटरी से लगातार उतरती जा रही है.  

Advertisement
Advertisement