भोपाल में ओला कैब में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. 30 साल की महिला ने ओला कैब के ड्राइवर को फोन करके बुलाया और ड्राइवर उसे एयरपोर्ट के रास्ते ले गया और उसने कैब खड़ी करके महिला के साथ ज्यादती की. महिला के शिकायत करने के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना का कहना है कि करीब दो साल से ड्राइवर दीपक महिला से परिचित था. महिला ने कैब ऑनलाइन बुक नहीं की थी बल्कि ड्राइवर को फ़ोन करके बुलाया था. महिला ने हॉस्पिटल जाने के लिए ड्राइवर दीपक को फोन किया था लेकिन उसने गाड़ी एयर पोर्ट के रास्ते की तरफ मोड़ ली. महिला एक निजी अस्पताल में वार्ड अस्सिटेंट का काम करती है.
पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को महिला का पति भी जानता था. पुलिस ने अभी कैब जब्त नहीं की है. पुलिस का कहना है कि ओला कंपनी से रिकॉर्ड मांग कर पूछताछ की जाएगी. भोपाल में करीब 300 ओला कैब चल रही है.
भोपाल के नार्थ जोन के एस पी अरविन्द सक्सेना ने कहा है कि पीड़िता के बयान के अनुसार उसके साथ यौन शोषण हुआ है. उसके बाद अपराध रजिस्टर कर लिया गया है लेकिन मैं इसमें स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह ऑनलाइन बुकिंग नहीं थी. पीड़ित महिला और ड्राइवर चिर परिचित है और पति को भी ड्राइवर के विषय में जानकारी है.
ओला कैब कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा है कि वारदात वाले दिन कैब ड्राइवर कंपनी में आया ही नहीं था.
Ola cab releases statement on Dec 29 rape of woman in Bhopal. Company says driver was not logged on to the Ola platform at time of incident
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016