scorecardresearch
 

मिजोरम भेजा गया तो दे दूंगा इस्तीफाः के शंकरनारायणन

महाराष्ट्र के गवर्नर के. शंकरनारायणन का कहना है कि अगर उनका ट्रांसफर मिजोरम किया जाता है तो वह इस्तीफा दे देंगे. दरअसल मीडिया में ऐसी खबरें आईं हैं कि गवर्नर शंकरनारायणन का तबादला मिजोरम कर दिया गया है.

Advertisement
X
गवर्नर के. शंकरनारायणन
गवर्नर के. शंकरनारायणन

महाराष्ट्र के गवर्नर के. शंकरनारायणन का कहना है कि अगर उनका ट्रांसफर मिजोरम किया जाता है तो वह इस्तीफा दे देंगे. दरअसल मीडिया में ऐसी खबरें आईं हैं कि गवर्नर शंकरनारायणन का तबादला मिजोरम कर दिया गया है.

हालांकि महाराष्ट्र के गवर्नर का कहना है कि उन्हें अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली. उन्होंने कहा, 'मुझे कोई आधिकारिक कागज नहीं मिला. लेकिन मैं अपमानित होकर गर्वनर नहीं बना रहूंगा.'

शंकरनारायणन ने कहा, 'केंद्र में एनडीए सरकार आने के बाद ही मुझे इस बात का अंदेशा हो गया था कि मैं ज्यादा दिन तक गवर्नर नहीं रहूंगा. हालांकि शंकरनारायणन ने इस बात से इनकार किया है कि वह उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी की तरह केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे.'

शंकरनारायणन को कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में 2012 में दूसरी बार महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल 2017 में समाप्त होने वाला है. शनिवार आधी रात के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शंकरनारायणन को मिजोरम स्थानांतरित कर दिया गया है. गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली महाराष्‍ट्र के गवर्नर का कामकाज देखेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात की गवर्नर रह चुकी कमला बेनीवाल का ट्रांसफर मिजोरम किया गया था. हालांकि वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगने के बाद बेनीवाल को राष्ट्रपति ने गवर्नर के पद से बर्खास्त कर दिया.

Advertisement
Advertisement