दिल्ली में पश्चिम बंगाल के 12 अभिनेता, अभिनेत्री और कलाकार भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो गए. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया.
बीजेपी में शामिल होने वाले कलाकार ऋषि कौशिक, पारू मित्रा, रूपा भट्टाचार्य, अनिंद्या बनर्जी, सौरभ चक्रवर्ती, देवरंजन, रूपंजन मित्रा, कंचन मित्रा, विश्वजीत गांगुली और नमिता मित्रा हैं.
जिन अभिनेत्रियों ने बीजेपी का हाथ थामा है, उनमें कई चेहरे ऐसे हैं जिनका बंगाली सीरियलों में बड़ा नाम है. बीजेपी में गुरुवार को कई दिग्गज स्थानीय कलाकार भी शामिल हुए हैं. इनमें से कुछ बंगाली सिनेमा के बड़े नाम भी हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस की दो महिला फिल्म अभिनेत्रियों ने राष्ट्रीय मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. नरेंद्र मोदी लहर में भी टीएमसी की प्रत्याशी नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में दिग्गज कलाकारों का बीजेपी में शामिल होना जाहिर तौर पर चुनावी नजरिए से बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है.
Some eminent personalities from Bengal join BJP at BJP HQ in New Delhi. #BJPMembership https://t.co/QlKT6UrSz5
— BJP (@BJP4India) July 18, 2019
माना जा रहा है कि बीजेपी भी अब पश्चिम बंगाल में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों के सहारे अपना वोट बैंक मजबूत करेगा. बंगाली सिनेमा और छोटे पर्दे से आए सभी कलाकार पश्चिम बंगाल में चर्चित चेहरे हैं, ऐसा माना जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनवों में बीजेपी की पकड़ पश्चिम बंगाल में और भी मजबूत हो सकती है.