scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: हड़ताल पर पूरे प्रदेश के सरकारी डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

पूरे प्रदेश के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इसके चलते ज्यादातर अस्पतालों के आउटपेशेंट डिपार्टमेंट बुधवार को बंद हैं.

Advertisement
X
जूनियर डॉक्टर कर रहे हैं प्रदर्शन (फोटो-ANI)
जूनियर डॉक्टर कर रहे हैं प्रदर्शन (फोटो-ANI)

पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच अब लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पूरे प्रदेश के में सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इसके चलते ज्यादातर अस्पतालों के आउटपेशेंट डिपार्टमेंट बुधवार को बंद हैं.

बता दें, कोलकाता को एनआरएस अस्पताल में सोमवार को एक मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई की थी. पिटाई से दो डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस पिटाई के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

एक मरीज के परिजन ने कहा कि मेरे मरीज को पिछले 3 दिनों से कोई ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है. मुझे अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कई मरीज मर रहे हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और सिटी पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की थी और उनसे हड़ताल वापस लेने की अपील की थी. लेकिन डॉक्टर्स सभी दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़े हैं.

Advertisement
Advertisement