scorecardresearch
 

बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं ने किया BJP नेता पर हमला

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता पर हमला हुआ है. बीजेपी नेता अनूप चक्रवर्ती के घर पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ और हमला किया गया.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • नागरिकता कानून पर पश्चिम बंगाल में जारी है विवाद
  • BJP नेता अनूप चक्रवर्ती पर TMC समर्थकों ने किया हमला

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता पर हमला हुआ है. बीजेपी नेता अनूप चक्रवर्ती के घर पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ और हमला किया गया. टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले के बाद बीजेपी अब जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसाओं के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में बीते कुछ दिनों में कई बार भिड़ंत हो चुकी है.

टीएमसी की तरफ से बीजेपी के खिलाफ कई हिंसक बयान भी दिए गए हैं. इससे पहले मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में सड़क पर उतरे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ विवादित बयान दिया था.

Advertisement

टीएमसी नेता और बर्दवान जिला परिषद के उप सभापति देबू टुडू ने कहा था कि कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता सीएए और एनआरसी के समर्थन में रैली करने आता है तो उसे लैंप पोस्ट से बांध कर रखिए. महिलाएं बीजेपी कार्यकर्ताओं की झाड़ू से पिटाई करें.'

इससे पहले बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद स्वपन दासगुप्ता को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विश्वभारती यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक वर्ग ने स्वपन दासगुप्ता का विरोध किया.

बीजेपी सांसद को बुधवार दोपहर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग में नागरिकता संशोधन कानून पर लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन जिस स्थान पर कार्यक्रम हो रहा था, उसके बाहर छात्रों के एक समूह ने बीजेपी सांसद की उपस्थिति के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि उन्हें बंधक बना लिया गया था.

Advertisement
Advertisement