scorecardresearch
 

टीएमसी ने बंगाल के राज्यपाल से कहा, 'कृपया मौन रहें'

राज्यपाल की आलोचना करते हुए टीएमसी महासचिव ने कहा, पश्चिम बंगाल सुंदर राज्य है. राज्यपाल को पश्चिम बंगाल के सुंदर स्थानों पर जाना चाहिए और राज्य सरकार के सत्कार का आनंद लेना चाहिए.

Advertisement
X
बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (फाइल फोटो)
बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (फाइल फोटो)

  • TMC ने कहा, राज्यपाल गैर जरूरी दखल की जगह बंगाल के सुंदर स्थान देखें
  • राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, राज्य का ठंडा रुख मेरे लिए चिंता की बात

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा है. वहीं धनखड़ ने अपने साथ राज्य प्रशासन की ओर से किए गए ठंडे बर्ताव को लेकर निराशा जताई है.

बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्यपाल के खिलाफ सख्त बयान जारी करते हुए उन्हें पक्षपाती बताया है. चटर्जी ने अपने बयान में कहा, नए राज्यपाल ने अपनी नियुक्ति के 15 दिन में ही सरकारी अधिकारियों और सरकारी विभागों के खिलाफ बयानबाजी कर खुद को दर्शा दिया कि वे निष्पक्ष व्यक्ति नहीं हैं.

पार्थ चटर्जी का बयान ऐसे वक्त में आया है जब मंगलवार को राज्यपाल उत्तर बंगाल का दौरा करके आए. वहां उन्होंने दार्जीलिंग के जिला प्रशासन और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

Advertisement

राज्यपाल के इस कदम की आलोचना करते हुए टीएमसी महासचिव चटर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल सुंदर राज्य है. राज्यपाल को पश्चिम बंगाल के सुंदर स्थानों पर जाना चाहिए और राज्य सरकार के सत्कार का आनंद लेना चाहिए. ये जरूरी है. जो जरूरी नहीं है वो है संवैधानिक स्थिति, अनावश्यक अति-सक्रियता दिखाना, सरकारी अधिकारियों और विभागों के सभी कामों में दखल देना.' उत्तर बंगाल में राज्यपाल के साथ बैठक में सभी विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. टीएमसी सदस्य बैठक से दूर रहे.   

दूसरी तरफ, उत्तर बंगाल के अपने पहले दौरे पर ममता बनर्जी प्रशासन की ओर से मिली ठंडी प्रतिक्रिया पर राज्यपाल धनखड़ ने निराशा जताई है. धनखड़ ने कहा, 'राज्य का ठंडा रुख मेरे लिए चिंता की बात है क्योंकि मैंने इसे बंगाल की संस्कृति के मुताबिक नहीं पाया. मैं यहां इसलिए नहीं आया कि इसका राजनीतिक स्वरूप है. मैं कह सकता हूं कि मैं पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में जाऊंगा. ये मायने नहीं रखता कि कौन सी राजनीतिक पार्टी का वहां प्रतिनिधित्व होगा.'

I am constitutional head, I need respect: Bengal governor after TMC snub

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि वे सम्मान के योग्य हैं क्योंकि संवैधानिक प्रमुख हैं. धनखड़ का बयान सिलीगुड़ी में टीएमसी सांसद की ओर से उनके न्योते की अनदेखी के बाद आया.

Advertisement

धनखड़ ने सिलीगुड़ी में मीडिया से कहा, मैं राजनीतिक सर्कस में नहीं हूं. मेरी हार्डकोर संवैधानिक भूमिका है और ये संवैधानिक भूमिका तब तक नहीं निभ सकती जब तक कि आप इसके उद्देश्य और भावना में विश्वास ना करें.

धनखड़ सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुके हैं. टीएमसी नेता चटर्जी ने उन्हें उनके अधिकार क्षेत्र की याद दिलाते हुए कहा, 'राज्यपाल को संवैधानिक अधिकार क्षेत्र का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए. साथ ही हर दिन राजनीतिक तिकड़म से बचना चाहिए. हमारी टीएमसी सरकार लोगों की सरकार है. हमें पता है कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. कृपया मौन रहें?'

राज्यपाल को लेकर टीएमसी के बयान पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. उन्होंने चटर्जी को याद दिलाया कि धनखड़ अनुभवी वकील होने के नाते अपनी संवैधानिक भूमिका से अच्छी तरह अवगत हैं.

विजयवर्गीय ने कहा, 'इससे बड़ा मजाक कोई नहीं हो सकता कि पार्थ चटर्जी जैसे मंत्री राज्यपाल की भूमिका बताने की कोशिश करें. उनके जैसे मंत्रियों को अपनी हद में रहना चाहिए. राज्यपाल पर उंगली उठाने की जगह वे अपने चरित्र, बर्ताव और बुद्धिमत्ता पर फोकस करें.'

Advertisement
Advertisement