scorecardresearch
 

बंगाल: बंद के दौरान बैरकपुर में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, 25 घायल

सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में सोमवार को बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है. बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई.

Advertisement
X
बीजेपी समर्थक को हिरासत में लेती बंगाल पुलिस (IANS)
बीजेपी समर्थक को हिरासत में लेती बंगाल पुलिस (IANS)

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दरअसल, रविवार को सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में बीजेपी ने सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है. बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई है. इस झड़प में 25 बीजेपी कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है.

बैरकपुर-बारासात इलाके में झड़प के बाद स्थिति कुछ तनाव में है. पुलिस के सामने दोनों पार्टियों के समर्थकों ने एक दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. रविवार को बीजेपी नेता अर्जुन सिंह पर हमला हुआ था. इसके विरोध में सोमवार को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है.

बंद सोमवार सुबह 6 बजे से बुलाई गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काकीनाड़ा रेलवे स्टेशन पर जमा लगाया. ट्रेन का आवागमन आधे घंटे के लिए प्रभावित हुआ. इससे पैसेंजर काफी परेशान हुए और उन्होंने बीजेपी समर्थकों के समक्ष विरोध जताना शुरू कर दिया. बैरकपुर-बारासात इलाके में ज्यादातर जूट मिल बंद हैं. काकीनाड़ा, घोष पाड़ा रोड, पानपुर क्रॉसिंग, नैहाटी हावड़ा रोड, नीलगंज रोड पर बीजेपी प्रदर्शनकारियों ने विरोध मार्च निकाला. इस इलाके में ज्यादातर दुकान और बिजनेस सेंटर बंद हैं.

Advertisement

काकीनाड़ा इलाके में रविवार को कथिर तौर पर पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घायल हो गए थे. अर्जुन सिंह को भाटपारा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया. उनके सिर में कई टांके लगे हैं. अर्जुन सिंह पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी ने बैरकपुर-बारासात इलाके में सोमवार को 12 घंटे की बंद बुलाई है.

Advertisement
Advertisement