पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुए कोयला खदान हादसे में दो मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं अभी एक और मजदूर की तलाश की जा रही है.
पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा थी. दरअसल, कुल्टी इलाके के कोयला खदान में 13 अक्टूबर को चार मजदूर खुदाई करने गए थे. इस दौरान तीन मजदूर फंस गए थे. जिन्हें बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम कई दिनों से मशक्कत कर रही थी.
#UPDATE West Bengal: National Disaster Response Force team recover bodies of the remaining 2 persons who got trapped in coal mine in Asansol's Kulti area on October 13. The incident occurred when 4 people tried to dig the mine illegally, of which 3 got trapped in it. https://t.co/ZzYpsi5Wl8
— ANI (@ANI) October 18, 2019
अब इन मजदूरों में से दो के शव को बरामद किया गया है. वहीं अभी एक और मजदूर की तलाश की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 शख्स गैरकानूनी तरीके से खदान की खुदाई कर रहे थे, तभी 3 लोग खादान में बुरी तरह से फंस गए. जबकि एक शख्स बाहर निकलने में कामयाब हो गया.