scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में 7 नवजात शिशुओं की मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्प‍िटल में 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्प‍िटल में 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अस्पताल के अधीक्षक व उपप्रधानाचार्य एमए राशिद ने कहा कि नवजात शिशुओं का वजन सामान्य से बेहद कम था और एक को छोड़कर बाकी को बेहद चिंताजनक स्थिति में अस्पताल लाया गया था.

राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में हाल के दिनों में कई नवजात शिशु काल के गाल में समा चुके हैं. इससे पहले जून में संदिग्ध इंसेफेलाइटिस से कई शिशुओं की मौत हुई थी, जबकि जनवरी में 12 से भी ज्यादा शिशुओं की मौत हुई थी.

Advertisement
Advertisement