scorecardresearch
 

सोनिया गांधी को भरोसा, फिर होगी यूपीए की जीत

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को भरोसा जताया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए), 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा. इसके साथ ही सोनिया ने समय पूर्व चुनाव की संभावना खारिज कर दी.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को भरोसा जताया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए), 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा. इसके साथ ही सोनिया ने समय पूर्व चुनाव की संभावना खारिज कर दी.

नेशनल मीडिया सेंटर के उद्घाटन के बाद मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में सोनिया ने आशा जाहिर की कि खाद्य सुरक्षा विधेयक संसद के मानसून सत्र में पारित हो जाएगा. यह पूछे जाने पर कि यूपीए-3 क्या संभव हो पाएगा, सोनिया ने कहा, 'जी हां, निश्चित तौर पर, 100 फीसदी.'

यह पूछे जाने पर कि सरकार चुनाव में किन उपलब्धियों को लेकर उतरेगी, सोनिया ने कहा कि ये उपलब्धियां अधिकार आधारित शासन पर निर्भर होंगी, जिसे सरकार बढ़ावा दे रही है. इसमें सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और भोजन का अधिकार शामिल हैं. समय पूर्व चुनाव से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में सोनिया ने कहा, 'हमारा लक्ष्य सरकार का कार्यकाल पूरा करना है.'

सरकार के प्रयासों के बावजूद संसद में लंबित खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, 'हमें आशा है कि यह पारित हो जाएगा.' उल्लेखनीय है कि यूपीए सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में चल रही है और महंगाई, रुपये के अवमूल्यन तथा भ्रष्टाचार से संबंधित मुद्दों पर विपक्ष की तीखी आलोचनाएं झेल रही है. यूपीए सरकार का कार्यकाल अगले वर्ष मई में पूरा हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement