scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर डील की जेपीसी जांच को तैयार: कमलनाथ

विवादित हेलीकॉप्टर डील को लेकर बजट सत्र के दौरान संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध होने के पूरे आसार है. गतिरोध को खत्म करने के मद्देनजर संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सरकार मामले की जेपीसी जांच को तैयार है.

Advertisement
X
कमलनाथ
कमलनाथ

विवादित हेलीकॉप्टर डील को लेकर बजट सत्र के दौरान संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध होने के पूरे आसार है. गतिरोध को खत्म करने के मद्देनजर संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सरकार मामले की जेपीसी जांच को तैयार है.

कमलनाथ ने कहा, 'सरकार हेलीकॉप्टर डील की जेपीसी जांच को तैयार है. हम जांच से इनकार नहीं कर रहे.'

गौरतलब है कि अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी के हेलीकॉप्टर की खरीदारी में दलाली की बात सामने के आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल रखा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि इस मामले की जेपीसी जांच होनी चाहिए.

संसदीय कार्यमंत्री ने इशारे ही इशारे में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संसद किसी भी एक राजनीतिक पार्टी की नहीं है. इसकी कार्यवाही में रुकावट पैदा करने की बजाय विचार-विमर्श करने देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement