scorecardresearch
 

'भगवा आतंक' बयान पर सुशील शिंदे को घेरेगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी बजट सत्र में यूपीए सरकार को सुशील कुमार शिंदे और हेलीकॉप्टर घोटाले पर घेरने की तैयारी कर ली है.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी बजट सत्र में यूपीए सरकार को सुशील कुमार शिंदे और हेलीकॉप्टर घोटाले पर घेरने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने गृहमंत्री सुशील शिंदे से भगवा आतंकवाद को लेकर दिए बयान पर माफी की मांग की है और यह भी साफ कर दिया है कि बजट सत्र में हेलीकॉप्टर घोटाले पर सरकार को घेरा जाएगा.

पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी 20 फरवरी को संसद मार्ग से शिंदे के निवास तक मार्च निकालेगी. सुशील शिंदे को अपने बयान पर माफी मांगनी होगी.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'शिंदेजी लोकसभा में पक्ष के नेता है. उन्होंने आरोप लगाए हैं. उन्हें माफी मांगनी होगी. सरकार को यह समझना चाहिए क्या बीजेपी सांसद भी आतंकवादी हैं?'

हेलीकॉप्टर डील को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा. सरकार को यह बताना होगा कि इस डील में किसने घूस लिया? जिसने घूस दिया उसे तो इटली में गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं हुआ है.

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पार्टी अपनी आखिरी रणनीति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक के बाद तय करेगी. गौरतलब है कि बजट सत्र से पहले बुधवार शाम पांच बजे एनडीए की बैठक होगी.

Advertisement

बजट सत्र में अपनी रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ लालकृष्ण आडवाणी के घर पर पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह, रवि शंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज हुसैन मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement