scorecardresearch
 

बीजेपी नेता का राहुल गांधी को खुला खत, कहा- पीएम को कायर बताकर देश भावना का किया अपमान

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पत्र के माध्यम से विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा है कि एक-दो वाक्यों के वीडियो ट्वीट से अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पीएम को ही कायर बताकर देश भावना का अपमान किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई)

  • भारत और चीन के बीच तनाव जारी
  • राहुल गांधी के नाम लिखा खुला खत

भारत और चीन के बीत तनाव बना हुआ है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम खुला खत लिखा है. इस खत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कायर बताकर देश भावना का अपमान किया है.

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पत्र के माध्यम से विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा है कि एक-दो वाक्यों के वीडियो ट्वीट से अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पीएम को ही कायर बताकर देश भावना का अपमान किया है. देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री पर कायरता का या डरने का अत्यंत गैर जिम्मेदाराना और घिनौना आरोप लगाते हुए इस चुनौती पूर्ण समय में आपने देश की जनता की एकजुटता को ही खतरे में डाल दिया है.

Advertisement

पत्र में लिखा है, 'राहुल जी, जिम्मेदार राजनेता जानकारी लेकर और तथ्यों को समझकर निष्कर्ष निकालते हैं या आरोप लगाते हैं. आपने न जानकारी ली, न तथ्य समझ लिए. आप तो चीन के राजदूत को संपर्क करते हुए जानकारी लेने में विश्वास करते हैं और शायद वही आपको जानकारी देते हैं.'

यह भी पढ़ें: शहादत पर राहुल गांधी का सवाल- प्लान कर चीन ने किया हमला, तो क्या सो रही थी सरकार?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नाम खुला पत्र लिखकर विनय सहस्त्रबुद्धे ने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री को उल्टा सीधा बोलकर क्या आप चीन का हौसला बढ़ाना चाहते हैं? पहले भी आपने प्रधानमंत्री और हमारे पार्टी के नेताओं को डरपोक या भागने वाले या छिपे हुए कहा है.'

यह भी पढ़ें: घायल जवान के पिता का वीडियो डालकर बोले राहुल- PM को बचाने के लिए झूठ बोल रहे मंत्री

पत्र में लिखा है, 'स्कूली बच्चे जैसी यह भाषा आपकी और आपके दल की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. प्रधानमंत्री तो 17-18 घंटे काम करते हैं. उनकी यात्रा और उनके कार्यक्रम सभी जानते हैं. उनका जीवन खुली किताब हैं, गूढ़ कथा नहीं. न उन्हें छिपने की आवश्यकता हैं न कुछ छिपाने की.'

सरकार पर राहुल गांधी हमलावर

Advertisement

दरअसल, भारत और चीन की सीमा पर हुई खूनी झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इस घटना को लेकर देश में गुस्सा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इस मसले पर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल ने कहा कि चीन का हमला पहले से प्लान था, लेकिन हमारी सरकार सोती रही.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन के साथ हुई झड़प के मामले में तीन बिंदुओं को उठाया. राहुल ने लिखा कि अब ये साफ हो गया है कि चीन ने गलवान में जो हमला किया वो पहले से प्लान किया हुआ था. भारत सरकार इस दौरान सोती रही और समस्या को टालती रही. राहुल गांधी ने इसके अलावा लिखा कि सरकार की लापरवाही का खामियाजा हमारे जवानों को भुगतना पड़ा.

Advertisement
Advertisement