scorecardresearch
 

अब माल्या ने करोड़ों रुपये देकर रेस का घोड़ा खरीदा

आईपीएल में 14 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि देकर आतिशी खिलाड़ी युवराज सिंह की सफल बोली लगाने वाले विजय माल्या ने अपना शौक पूरा करने के लिए भारी रकम दी है. इस बार उन्होंने रेस के लिए एक घोड़ा खरीदा है जिसकी कीमत उन्होंने 4 करोड़ रुपए बताई है.

Advertisement
X
विजय माल्‍या
विजय माल्‍या

आईपीएल में 14 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि देकर आतिशी खिलाड़ी युवराज सिंह की सफल बोली लगाने वाले विजय माल्या ने अपना शौक पूरा करने के लिए भारी रकम दी है. इस बार उन्होंने रेस के लिए एक घोड़ा खरीदा है जिसकी कीमत उन्होंने 4 करोड़ रुपए बताई है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माल्या ने एयर सपोर्ट नाम के रेस के घोड़े पर यह दांव लगाया है. ध्यान रहे कि माल्या की कंपनी किंग फिशर एयरलाइंस लगभग डूब चुकी है. उसके कर्मचारियों को डेढ़ साल से वेतन नहीं मिला है. उस पर 7,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बकाया है. कंपनी दीवालिया होने के कगार पर है. लेकिन विजय माल्या को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है. वह अपने शौक पूरे करने में लगे हुए हैं.

यूनाइटेड ब्रुअरीज समूह के चेयरमैन माल्या को घुड़दौड़ का बहुत शौक है और वह 21 साल की उम्र से ही इसमें भाग लेते हैं. उनके पास 450 एकड़ एक बहुत बड़ा और पुराना अस्तबल बेंगुलुरू के पास है जहां घोड़ों की परवरिश होती है. कहा जाता है कि यह अस्तबल टीपू सुल्तान ने बनवाया था. वहां उनके पसंदीदा घोड़े रखे और ट्रेन किए जाते हैं.

Advertisement

हालांकि दावा किया जा रहा है कि एयर सपोर्ट की कीमत 4 करोड़ रुपये है लेकिन अंदाजा है कि यह उससे भी ज्यादा महंगा है. समझा जाता है कि बेंगलुरू में यह सबसे महंगा घोड़ा है. इसने अब तक पांच बड़ी दौड़ें जीती हैं. इस घोड़े का मुख्य इस्तेमाल ब्रीडिंग के लिए होगा और इसे एक ऐसे बाड़े में रखा जाएगा जहां 100 घोड़ियां हैं. उम्दा किस्म के घोड़े ही ब्रीडिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement