scorecardresearch
 

ट्विटर पर इंडियन मुजाहिदीन का फर्जी अकाउंट बना दी मुंबई पर एक हफ्ते में हमले की धमकी

बोधगया मंदिर में सीरियल ब्लास्ट के लिए जिम्मेदार माने जा रहे आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने धमकी दी है कि वह एक सप्ताह के अंदर मुंबई पर हमला करेगा. आईएम ने यह धमकी एक ट्वीट के जरिए दी है. पहला ट्वीट 6 जुलाई को किया गया.

Advertisement
X
इसी ट्विटर अकाउंट से आई धमकी
इसी ट्विटर अकाउंट से आई धमकी

बोधगया मंदिर में सीरियल ब्लास्ट के लिए जिम्मेदार माने जा रहे आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने धमकी दी है कि वह एक सप्ताह के अंदर मुंबई पर हमला करेगा. आईएम ने यह धमकी एक ट्वीट के जरिए दी है. पहला ट्वीट 6 जुलाई को किया गया. यानी ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले. लिखा गया कि अगला निशाना मुंबई है, रोक सको तो रोक लो. फिर ब्लास्ट के कुछ घंटे पर बाद इस अकाउंट से ट्वीट किया गया कि ये नौ धमाके हमने करवाए हैं.

मगर क्या यह ट्विटर अकाउंट वाकई आईएम का है, या किसी की घटिया हरकत है. अकाउंट का हाल देखें, तो लगता है कि ऐसी गीदड़ भभकियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. अकाउंट में नाम बताया गया है इंडियन मुजाहिदीन, परिचय में लिखा गया है कि हमारा मकसद इंडिया से बदला लेना है. टेररिस्ट नेटवर्क डी कंपनी का सपोर्ट आप भी चाहें तो इस ट्विटर हैंडल पर जाकर ये बेहूदे ट्वीट देख सकते हैं @IndianMujahidin

Advertisement
Advertisement