scorecardresearch
 

बोधगया पहुंचेंगे सोनिया और शिंदे, आज सामने आ सकते हैं नए तथ्य

बोधगया ब्लास्ट मामले में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज घटनास्थल का मुआयना करेंगी.  केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और गृह सचिव अनिल गोस्वामी भी उनके साथ होंगे. आतंकी हमले के तीन दिन बाद भी जांच एजेंसियों के हाथ खाली हैं और कोई पुख्ता सुराग उनके हाथ नहीं लग पाया है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

बोधगया ब्लास्ट मामले में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज घटनास्थल का मुआयना करेंगी.  केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और गृह सचिव अनिल गोस्वामी भी उनके साथ होंगे. आतंकी हमले के तीन दिन बाद भी जांच एजेंसियों के हाथ खाली हैं और कोई पुख्ता सुराग उनके हाथ नहीं लग पाया है. हालांकि बिहार पुलिस ने तीन युवकों और एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस के मुताबिक चारों संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में दिखे थे. इंडियन मुजाहिदीन के कुछ आतंकियों से भी पूछताछ चल रही है. उनसे पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिल सकती है.

इसके अलावा आज इन खबरों पर भी नजर रहेगी.

सीबीआई की आजादी पर सुनवाई
सीबीआई को सरकारी चंगुल से आजाद करने के मसले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सरकार के हलफनामे में सुझाए गए प्रस्तावों और सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए नई कमेटी के सुझाव पर कोर्ट फैसला सुना सकता है. कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सरकारी अफसरों से जांच रिपोर्ट साझा करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जमकर फटकार लगाई थी और उसे पिंजरे में बंद तोता कह डाला था.

जगन्नाथ रथयात्रा आज

आज मशहूर जगन्नाथ रथयात्रा आयोजित की जाएगी. ओडिशा के पुरी में भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के रथ को मंदिर तक खींचकर ले जाएंगे. अहमदाबाद में भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को रवाना करेंगे. कोलकाता में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रथयात्रा को रवाना करेंगी. दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भी रथ यात्रा आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement