scorecardresearch
 

कारण बताओ नोटिस का जवाब 14 सितंबर तक देगी वेदांता

उड़ीसा के कालाहांडी जिले में वेदांता एल्युमीनियम लि. का भविष्य अभी अधर में है. कंपनी ने कहा है कि वह केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के कारण बताओ नोटिस का जवाब 14 सितंबर तक देगी.

Advertisement
X

उड़ीसा के कालाहांडी जिले में वेदांता एल्युमीनियम लि. (वीएएल) का भविष्य अभी अधर में है. कंपनी ने कहा है कि वह केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के कारण बताओ नोटिस का जवाब 14 सितंबर तक देगी.

उड़ीसा के इस्पात एवं खान मंत्री रघुनाथ मोहंती के साथ मुलाकात के बाद वेदांता के मुख्य परिचालन अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा, ‘हम मंत्रालय के नोटिस का जवाब मंगलवार तक दे देंगे. कंपनी ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है.’

लांजीगढ़ में वेदांता की रिफाइनरी इकाई को राज्य सरकार ने अपनी क्षमता को दस लाख टन से बढ़ाकर 60 लाख टन सालाना करने की मंजूरी दी थी. कंपनी ने दावा किया कि उसने सभी पर्यावरण संबंधी नियमों का पालन किया है.

पर्यावरण मंत्रालय ने एक सितंबर को कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न उसकी रिफाइनरी परियोजना तथा कैप्टिव बिजलीघर (सीपीपी) को दिए गए लाइसेंस को हरित नियमों के उल्लंघन के कारण वापस ले लिया जाए.

Advertisement
Advertisement